Lalu Yadav: दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए RJD चीफ लालू यादव, परिवार और समर्थकों में लौटी खुशी

डीएन ब्यूरो

राजद नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब दिल्ली के एम्स से भी छुट्टी मिल गई है और वे घर लौट आये हैं। लालू यादव की रिहाई से उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

इलाज के लिये दिल्ली एम्स में भर्ती थे लालू यादव (फाइल फोटो)
इलाज के लिये दिल्ली एम्स में भर्ती थे लालू यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आरजेडी चीफ लालू यादव और उनके समर्थकों का सपना आखिरकार शनिवार को पूरा हो गया है। चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद लालू के घर लौटने का इंतजार खत्म हो गया है। दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव को शनिवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वे बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट हो गये हैं। लगभग साढे तीन साल बाद जेल से घर लौटने पर लालू के परिजनों और समर्थेकों में खुशी की लहर है। 

चारा घोटाले से जुड़े केस में दिसंबर 2017 में जेल भेजे गए लालू यादव को 18 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वे एम्स में भर्ती थे। एम्स को उनकी रिहाई के आर्डर की हार्ड कापी नहीं मिली थी। इसके अलावा उन्हें इलाज की भी जरूरत थी। लेकिन रिहाई के आर्डर की कापी मिलने और उनकी सेहत में सुधार के बाद लालू को एम्स से भी छुट्टी दे दी गई है।

बताया जाता है कि लालू की तबीयत में सुधार है लेकिन पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्हें लगातार डॉक्टरी देखभाल की जरूरत पड़ती रहेगी। लेकिन फिलहाल डॉक्टरों की मंजूरी के बाद ही लालू को घर ले जाया गया है।

एम्स से छुट्टी मिलने के बाद के लालू यादव अपनी राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लौट गये हैं। बताया जाता है कि फिलहाल वे यहीं रहेंगे। पटना में समर्थकों की भीड़ उमड़ने के कारण भी वे फिलहाल यहीं रहेंगे। 
 










संबंधित समाचार