

यूपी कैडर के 1977 बैच के रिटायर्ड आईएएस और भारत के पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से इस्तीफा दे दिया है। वे सितंबर 2019 में पीएमओ में प्रिंसिपल एडवाइजर के रुप में नियुक्त हुए थे। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: यूपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर (रिटायर्ड) पीके सिन्हा ने पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से इस्तीफा दे दिया है। सिन्हा को सितंबर 2019 में पीएमओ में प्रमुख सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था।
Retd IAS (UP:77) and former Cabinet Secretary PK Sinha resigned from PMO. He was appointed as Principal Advisor to Prime Minister Office in Sept 2019. @DynamiteNews_
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) March 16, 2021
पीके सिन्हा ने कैबिनेट सचिव के पद से रिटायर होने के बाद पीएमओ में प्रमुख सलाहकार की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन अब उन्होंने यहां से भी इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
No related posts found.