Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में फिर घुला जहर, AQI 355 तक पहुंचा

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान सिस्टम के आकंड़ो के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 पर दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2021, 9:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता की 'बेहद खराब' श्रेणी बरकरार है। आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 के पास रहा है। लगातार एक्यूआई स्तर बढ़ रहा है।

दिल्ली एनसीआर में स्थित आनंद में विहार में 393 तक एक्यूआई आज सुबह आठ बजे तक दर्ज किया गया है। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। आइटीओ में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां पर 378 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा। इसके साथ ही आइजीआई एयरपोर्ट पर 349 के पास एक्यूआई दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहा था। वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान सिस्टम के आकंड़ो के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 पर दर्ज किया गया।

एसएएफएआर के अनुसार दिल्ली के आस-पास क्षेत्रों में जलने वाली पराली की जगहों की संख्या घटकर 773 हो गई । जिससे प्रदूषण में कुछ सुधार होने की संभावना है। वहीं दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 2 प्रतिशत रहा। पीएम2.5 और पीएम10 की सांद्रता 'बेहद खराब' श्रेणी में क्रमश: 182 और 'खराब' श्रेणी में 292 थी।

No related posts found.