दिल्ली पुलिस की ASI कोटा से गिरफ्तार, यूपी की इस रिश्वतखोर महिला को ट्रेन से रंगे हाथों पकड़ा गया,जानिये पूरा मामला

राजस्थान भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा के एक व्यक्ति से 20,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 May 2023, 5:18 PM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा के एक व्यक्ति से 20,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोटा में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में तैनात रेखा सिंह को बृहस्पतिवार रात को दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एएसआई को दिन में बाद में एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि रेखा सिंह ने एक व्यक्ति से उसकी पत्नी से संपत्ति की अवैध मांग से जुड़े एक मामले में उसके परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

स्वर्णकार ने बताया कि पिछले साल सितंबर में मानसरोवर पार्क पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उसे रेखा सिंह ने जब पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था, उसने 14,000 रुपए उसी समय दे दिए थे।

स्वर्णकार ने बताया कि व्यक्ति ने रेखा सिंह से कहा कि वह शेष रकम कोटा में देगा और उसने उसे वहां बुलाया। इसके बाद उसने पिछले साल नवंबर में ब्यूरो में इसकी शिकायत की।

सहायक उपनिरीक्षक बृहस्पतिवार को कोटा पहुंची और शिकायतकर्ता के घर गई।

स्वर्णकार ने बताया कि रेखा सिंह ने बृहस्पतिवार रात को नालंदा एक्सप्रेस के कोटा से दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले 20,000 रुपए की रिश्वत ली।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने रेखा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से धन बरामद किया। स्वर्णकार ने बताया कि वे गुडला रेलवे स्टेशन पर उतर गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान से पहले शिकायत की जांच की गई थी।

Published : 
  • 26 May 2023, 5:18 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement