दिल्ली पुलिस का दिनाकरन को सम्मन

डीएन संवाददाता

दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर घूस देने का प्रयास करने के मामले में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उपमहासचिव टी.टी.वी.दिनाकरन को समन भेजा है।

टी.टी.वी.दिनाकरन, एआईएडीएमके उपमहासचिव
टी.टी.वी.दिनाकरन, एआईएडीएमके उपमहासचिव


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर घूस देने का प्रयास करने के मामले में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उपमहासचिव टी.टी.वी.दिनाकरन को समन सौंपा है। दिनाकरन को निर्वाचन आयोग के अधिकारी को 'दो पत्तियों' का चुनाव चिन्ह पार्टी के अपने धड़े के लिए हासिल करने के रिश्वत मामले में समन सौंपा गया है। 

दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को दिनाकरन को समन थमाते हुए उन्हें शुक्रवार को दिल्ली में पेश होने को कहा है।

जब पुलिस दिनाकरन को समन देने उनके आवास पर पहुंची तो पार्टी के एक कार्यकर्ता ने विरोधास्वरूप आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। 

दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर के जरिए कथित तौर पर रिश्वत देने का मामला दर्ज किया है।

दिनाकरन ने पार्टी के लिए 'दो पत्तियों' वाले चुनाव चिन्ह पाने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया था। 

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने एआईएडीएमके के 'दो पत्तियों' वाला चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया था। इस पर वी.के.शशिकला और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने अपना-अपना दावा ठोंका था। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार