दिल्ली पुलिस ने 510 किलोग्राम पटाखे जब्त किए, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर और सोनिया विहार से पुलिस ने कुल 510 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली पुलिस ने 510 किलोग्राम पटाखे जब्त
दिल्ली पुलिस ने 510 किलोग्राम पटाखे जब्त


दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर और सोनिया विहार से पुलिस ने कुल 510 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी) जॉय तिर्की ने बताया कि न्यू उस्मानपुर पुलिस थाने के अधिकारियों को करतार नगर में हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा पटाखे बेचे जाने की खुफिया जानकारी मिली थी।

तिर्की ने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई जहां से अंकुर शर्मा (23) नामक व्यक्ति के कब्जे से 390 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए। शर्मा ने बताया कि वह पटाखों की बिक्री से अधिक मुनाफा कमाना चाहता था।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि एक अन्य छापेमारी की कार्रवाई में खजूरी खास पुलिस थाने की विशेष टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर राजेश गुप्ता (47) को सोनिया विहार से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 120 किलोग्राम पटाखे जब्त मिले।

तिर्की ने बताया, ‘‘अबतक उत्तर पूर्वी दिल्ली से 1,690 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं। घनी आबादी वाले इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों के भंडारण से यहां के लोगों को गंभीर खतरा हो सकता है।’’










संबंधित समाचार