Rohini Court Shootout: राजधानी दिल्ली में बड़े गैंगवार की आशंका, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, सभी जेलों में हाई अलर्ट

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए शूटआउट के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बड़े गैंगवार की आशंका जतायी है। सभी जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरी रिपोर्ट

शूटाउट में गैंगस्टर गोगी के अलावा मारे गये थे दो हमलावर
शूटाउट में गैंगस्टर गोगी के अलावा मारे गये थे दो हमलावर


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद राजधानी की सभी जेलों में हाई अलर्ट है। गैंगस्टर गोगी की हत्या और एनकाउंटर में दो हमलावरों के ढ़ेर होने के बाद दिल्ली पुलिस को राजधानी दिल्ली में बड़े गैंगवार की आशंका है। पुलिस ने सभी जेलों में हाई अलर्ट कर दिया है और इसके साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद कुछ बड़े बदमाशों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि 'गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की गोली मारकर हत्या के बाद गैंगवार की आशंका है, इसलिए तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा गया है।'

गैंगवार की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस ने कल देर रात तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्वोई को राजस्थान की जेल में भेज दिया। लॉरेंस तिहाड़ की एक नबंर जेल में बंद था। लॉरेंस के अलावा दिल्ली पुलिस ने मंडोली जेल में बंद संपत नेहरा को भी देर रात राजस्थान की एक जेल में भेज दिया है। वो मंडोली की 15 नंबर जेल में बंद था।  

बताया जाता है कि गोगी की हत्या की साजिश रचने का आरोप सुनील ताजपुरिया उर्फ टिल्लू पर है। टिल्लू भी मंडोली की जेल नंबर 15 में ही बंद है। कल कोर्ट में मारा गया जितेंद्र मान उर्फ गोगी संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई के मिलकर काम कर रहा था।










संबंधित समाचार