Delhi Police: 100 बच्चों की जिंदगी बचाकर दिल्ली पुलिस लाई मासूमों के चेहरे पर मुस्कान, इस तरह परिजनों से मिलाया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की कामयाब कोशिश से 100 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई है। दिल्ली पुलिस ने कई मासूम बच्चों की जिंदगी बचाई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की कामयाब कोशिश की वजह से कई बच्चों की जिंदगी बचाई है। उन बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट साउथ दिल्ली ने करीब 100 बच्चों को ट्रेस किया जिसमें से 80 बच्चे 18 साल से कम की उम्र के हैं। ये सभी बच्चे  बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल सहित कई राज्यों से बच्चों को ट्रेस किया गया है। इन बच्चों को पुलिस ने बचाने के लिए एक खास अभियान चलाया था। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने इस साल एक अभियान चलाया था जिसमें गायब हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का काम दिल्ली पुलिस को सौंपा गया था और यह भी कहा गया था कि इस काम में जो भी पुलिसकर्मी ज्यादा से ज्यादा बच्चों की रिकवरी करेंगे या उनके परिजनों से मिलवाएंगे उन पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा।










संबंधित समाचार