दिल्ली : मरीज को 'लौटाने' वाले सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इजाजत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान करने से कथित तौर पर ‘‘मना’’ करने के कारण हुई मौत के कुछ दिनों बाद चार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इजाजत
सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की इजाजत


नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान करने से कथित तौर पर ‘‘मना’’ करने के कारण हुई मौत के कुछ दिनों बाद चार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सोमवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रस्ताव को अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि 47 वर्षीय प्रमोद को नशे की हालत में 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो तीन जनवरी को चलती पुलिस वैन से कूदने के कारण घायल हो गया था।

सोमवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उन चार चिकित्सकों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने के दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिन्होंने मरीज को चिकित्सा सहायता से इनकार कर दिया था।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के एक चिकित्सक और लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक को बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही इन अस्पतालों के दो और चिकित्सकों को निलंबित करने की भी मांग की गई।

 










संबंधित समाचार