CDS बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिये उमड़ रही भारी भीड़, नम आंखों से दी जा रही श्रद्धांजलि, घर पर रखा गया पार्थिव शरीर

डीएन संवाददाता

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास लाया गया है, जहां श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरी रिपोर्ट

सीडीएस बिपिन रावत को दी जा रही अंतिम श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत को दी जा रही अंतिम श्रद्धांजलि


नई दिल्ली: तमिलनाडु के कन्नुर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अफसरों समेत 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके दिल्ली स्थित आवास लाया गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिये सैन्य अफसरों, गणमान्य लोगों सनेत आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत जनरल को श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।  

जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया।. सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
 










संबंधित समाचार