Delhi Olympic Games-2024: अनुराग ठाकुर ने किया दिल्ली ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन, जानिये खेल की खास बातें

राजधानी के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का उद्घाटन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 3:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 (Delhi Olympic Games-2024) का उद्घाटन किया। सात दिनों तक चलने वाले दिल्ली ओलंपिक गेम्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 9 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली ओलंपिक गेम्स का आयोजन दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन (Delhi Olympic Association) द्वारा किया जा रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेंगे। दिल्ली ओलंपिक में अलग-अलग तरह के कुल 45 खेल शामिल हैं, जो 38 अलग-अलग जगहों पर खेले जाएँगे।

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर किया पलटवार,सहयोगी दलों के साथ टकराव के गुस्से में बयान दे रहे हैं खरगे

दिल्ली ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खेलों के विकास, इंफ्रास्ट्रकचर और संसाधनों पर विशेष ध्यान दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का खेल बजट 2014 के मुकाबले अब 3 गुना ज्यादा बढ़ाया। केंद्र सरकार द्वारा अकेले खेलो इंडिया के लिये 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं, ये मामूली बात नही है।

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने की।

 

कार्यक्रम में पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त, भारतीय नेटबॉल टीम की पूर्व कप्तान प्राची तहलान खिलाड़ियों का मनोबल बड़ाने के लिये उपस्थित रहे।