Delhi News: राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दूसरी छत पर कूदकर लोगों ने बचाई जान

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में सोमवार को आग लग गई। इसके बाद लोगों ने दूसरी छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दूसरी छत पर कूदते लोग
दूसरी छत पर कूदते लोग


नई दिल्ली : नई दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई, एक दमकल अधिकारी ने बतायाआग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आग दोपहर सवा दो बजे के करीब लगी थी। मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। इस दौरान आग ने आस-पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

छत पर कूदकर लोगों ने बचाई जान

हादसे के बाद रेस्टोरेंट के अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से दूसरी इमारतों की छतों पर कूद पड़े। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या फिर घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Elections 2025: BJP ने 21 सदस्यों वाली चुनाव समिति का किया ऐलान, देखें कौन-कौन शामिल

वायरल हो रहा है वीडियो 

बताया जा रहा है कि आग जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी है। रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकलकर आस-पास के इमारतों की छत पर कूदने लगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लोग आग के डर से बगल वाले घर के छत पर कूद रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।










संबंधित समाचार