

दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर गृहमंत्री चुप क्यों हैं’, अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल,पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के बीच गुंडे दिल्ली चला रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून व्यवस्था पर गृहमंत्री चुप क्यों हैं?
इससे पहले स्पीकर राम निवास गोयल ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को बाहर निकाल दिया, जिन्होंने चर्चा के दौरान केजरीवाल पर हमला बोला। गुप्ता के बाद भाजपा के बाकी विधायक भी सदन से बाहर चले गए।
केजरीवाल ने जताई चिंता
केजरीवाल ने 'बढ़ती अपराध दर और कानून व्यवस्था की स्थिति' पर चर्चा के दौरान बोलते हुए दिल्लीवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई।