दिल्ली में व्यापारियों से हर दूसरे दिन मांगी जा रही है रंगदारी, जानिये पूरा मामला

दिल्ली के कारोबारियों और व्यापारियों को इस साल अक्टूबर तक 300 दिन में करीब 160 जबरन रंगदारी वसूली के कॉल आए हैं, जो औसतन हर दूसरे दिन एक कॉल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 November 2024, 7:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कारोबारियों और व्यापारियों को इस साल अक्टूबर तक 300 दिन में करीब 160 जबरन रंगदारी वसूली के कॉल आए हैं, जो औसतन हर दूसरे दिन एक कॉल है।

मीडिया रिपोर्टों में पुलिस सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अधिकतर कॉल विदेशी गैंगस्टर या उनके सहयोगियों द्वारा वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या विदेशी फोन नंबरों से किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह धमकीभरी कॉल ज्यादातर बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों, ज्वैलर्स और शहरभर में मिठाई की दुकानों और कार शोरूम के मालिकों को आई हैं।

इस साल अक्टूबर तक व्यापारियों को करीब 160 रंगदारी मांगने के कॉल की सूचना मिली है। एक सूत्र ने बताया कि कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट वाले व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग की गई। पिछले सप्ताह, केवल चार दिनों में सात ऐसे मामले सामने आए, जहां गैंगस्टरों ने एक ज्वैलर, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान के मालिक और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया।

Published : 
  • 12 November 2024, 7:20 PM IST

Advertisement
Advertisement