Terror Funding: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का अभियान जारी, श्रीनगर से दिल्ली तक कई ठिकानों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

टेरर फंडिंग के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा चलाया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा अभियान जारी है। दूसरे दिन भी देश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पढिे, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कई एनजीओ के खिलाफ छापेमारी जारी (फाइल फोटो)
कई एनजीओ के खिलाफ छापेमारी जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: टेरर फंडिंग के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा चलाया जा रहा अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है। कल जम्मू-कश्मीर में की गयी छापेमारी के बाद आज श्रीनगर से दिल्ली तक कई ठिकानों पर रेड की जा रही है। एनआईए को एनजीओ के जरिए टेरर फंडिंग की लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद यह छापेमारी की जा रही है। 

एनआईए द्वारा टेरर फंडिंग के आरोपों के बाद श्रीनगर और दिल्ली में कुछ एनजीएओ के 9 ठिकानों पर छापेमारी की खबरें हैं। इससे पहले बुधवार को भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। बताया जाता है कि इस छापेमारी के दौरान एनआईए को कई पुख्ता सुराग मिले है। 

यह भी जानकारी है कि आतंक की फंडिंग के दोषी पाये गये कुछ एनजीओ के खिलाफ एनआईए द्वारा आईपीसी की धारा 124A यानी राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ अब और बड़ी सख्त कार्रवाई किये जाने की तैयारी हो रही है।

एनआईए ने कल जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के आईटी हब बेंगलुरु में भी एक स्थान पर छापेमारी की थी। कश्मीर में कल 10 स्थानों पर छापेमारी की गयी। इनमें 9 स्थान श्रीनगर में और एक स्थान बांदीपोरा है।  जम्मू-कश्मीर के जिन अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गयी, उनमें सोनवार, नवा कदल, नेहरू पार्क और श्रीनगर के प्रताप पार्क इलाके शामिल है। 

विदेशी धरती से भारत में आतंक की फंडिंग के लिये एनआईए का यह सबसे बड़ा क्रैकडाउन अभियान है, जो आगे भी जारी रह सकता है।     
 










संबंधित समाचार