Delhi MCD: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में 100 मलबा संग्रहण केंद्र होंगे स्थापित

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 100 मलबा संग्रहण केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2024, 8:37 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 100 मलबा संग्रहण केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एमसीडी ने एक बयान में कहा कि इन मलबा संग्रहण केंद्रों में से 35 पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में चालू हैं, अन्य 49 ऐसे केंद्रों के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण में निर्माण गतिविधियों का बड़ा योगदान है।

एमसीडी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस मुद्दे का हल करने के लिए एमसीडी ने ए-पीएजी और सी एंड डी (निर्माण और विध्वंस) संयंत्र के सहयोग से, दिल्ली क्षेत्र में मलबा संग्रहण बिंदु स्थापित किए हैं।’’

यह भी पढ़ें: एमसीडी सदन में हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने की नारेबाजी, कागज फाड़े

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमसीडी ने प्रारंभिक चरण में पश्चिम क्षेत्र के 10 वार्ड में एक पायलट परियोजना चलाई, जिसमें तीन समर्पित संग्रह स्थल स्थापित किए गए। बयान में कहा गया है कि इस पहल के उल्लेखनीय परिणाम मिले, जिससे मलबे के अवैध निपटान में 46 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है।

अधिकारियों ने कहा कि इसका विस्तार करते हुए एमसीडी वर्तमान में लगभग 100 ऐसे संग्रह बिंदु स्थापित करने की प्रक्रिया में है।