

दिल्ली को जल्द ही नया मेयर और डिप्टी मेयर मिलने वाला है। सोमवार को इस चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक और चुनाव होने वाला है। यह चुनाव दिल्ली के नए मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का होगा, जिसकी तारीख का आज ऐलान कर दिया गया है।
14 नवंबर को होगा चुनाव
दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 14 नवंबर को होगा। चुनाव के लिए बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।
दिल्ली में पिछले कई महीनों से कई अड़चनों की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा है, लेकिन अब चुनाव की तारीख सामने आ गई है। मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने पिछले हफ्ते ही चुनाव कराने की बात कही थी।
SC कैंडिडेट के लिए रिजर्व है सीट
आम आदमी पार्टी ने साल 2022 फरवरी में शैली ओबेरॉय को मेयर और आले मुहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) को डिप्टी मेयर बनाया था। इसके बाद साल 2023 में भी इन्हीं दोनों लोगों को मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुना गया था। दिल्ली के मेयर का तीसरा कार्यकाल एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है, जिसके चलते दिल्ली का अगला मेयर एससी समाज का कोई पार्षद होगा।
इस वजह से नहीं हो सके थे चुनाव
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में हर साल अप्रैल में मेयर के चुनाव कराने का प्रविधान है। हालांकि, इस साल उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में थे, इसकी वजह से महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी थी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com