दिल्ली में कनॉट प्लेस में आयोजित होगी पुष्प प्रदर्शनी, जी-20 के कई देश करेंगे ये काम

डीएन ब्यूरो

चीन और जापान सहित कई जी-20 सदस्य देश सप्ताहांत में दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी (फ्लावर फेस्टिवल) में हिस्सा लेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: चीन और जापान सहित कई जी-20 सदस्य देश सप्ताहांत में दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी (फ्लावर फेस्टिवल) में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य जी-20 के सदस्यों और अतिथि देशों की विविधता और रंगों को प्रदर्शित करना है।

बयान में कहा गया है कि एनडीएमसी जी-20 पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 11 और 12 मार्च को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न रंगों और किस्मों के फूलों के पौधों को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया जाएगा।

एनडीएमसी भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न फूलों के पौधों को प्रदर्शित करेगा। इस उत्सव में भाग लेने वाले चार जी-20 देश चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड हैं।

बयान में कहा गया है कि पुष्प प्रदर्शनी आम लोगों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी और प्रवेश नि:शुल्क होगा।

 










संबंधित समाचार