दिल्ली: नरेला भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिलों पर भीषण आग लग गई।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग


नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिलों पर भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर अग्निशमन कर्मी मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं।

यह भी पढ़ें | Fire Accident: दिल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे। समय रहते बाहर निकलकर इन्होंने जान बचाई। इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग के कारणोें का अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें | Fire Incident: दिल्ली के औद्योगिक एरिया में लगी आग, मौके पर पहुंची 14 दमकल गाड़ियां

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल विभाग के कर्मी आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत में लगे हुए है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है। खबर अपडेट की जा रही है। 










संबंधित समाचार