दिल्ली: नरेला भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिलों पर भीषण आग लग गई।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2024, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री की तीन मंजिलों पर भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर अग्निशमन कर्मी मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे। समय रहते बाहर निकलकर इन्होंने जान बचाई। इस दौरान फैक्ट्री में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग के कारणोें का अभी तक पता नहीं चल सका है।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल विभाग के कर्मी आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत में लगे हुए है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है। खबर अपडेट की जा रही है। 

Published :