Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, सुधारात्मक याचिका की खारिज, अब 22 मार्च का इंतजार

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की उन सुधारात्मक याचिकाओं को खारिज कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुधारात्मक याचिका की खारिज
सुधारात्मक याचिका की खारिज


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की उन सुधारात्मक याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार करने के न्यायालय के पिछले साल 30 अक्टूबर को दिए फैसले को चुनौती दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने कक्ष में सुधारात्मक याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने सिसोदिया की याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई करने की अर्जी भी खारिज कर दी।










संबंधित समाचार