Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा

कोरोना महामारी से निजात दिलाने में वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने नया रचा इतिहास रच दिया है। देश में अब तक 100 करोड़ लोगों की टीकाकरण पूरा किया जा चुका है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 October 2021, 10:27 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचाव के लिये भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। कोरोना टीकाकरण में भारत ने इतिहास रच दिया है। अब तक 100 करोड़ से अधिक डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। भारत की 18+ आबादी का 74.9 फीसदी कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है। कोरोना महामारी के खिलाफ इसे भारत की बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

देश में 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का एतिहासिक आंकड़ा छूने के मौके पर सरकार द्वारा जश्न की पूरी तैयारियां की जा रही है। इस खास मौके पर लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे जैसे सार्वजनिक जगहों पर भी अनाउंसमेंट होगी।

इस खास मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल पहुंचे हैं, जहां वे इस सफलता के लिये देश के डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ और सभी कोरोना योद्धाओं की भी सराहना कर रहे हैं।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर कहा, 'भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है।' 

Published : 
  • 21 October 2021, 10:27 AM IST