दिल्लीः दो दिवसीय प्रदर्शनी में वैमानिकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा एचएएल

डीएन ब्यूरो

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) बृहस्पतिवार से नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘एचएएल एवियोनिक्स एक्सपो-2023’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों सहित अपने हितधारकों के समक्ष अपनी वैमानिकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एचएएल एवियोनिक्स एक्सपो
एचएएल एवियोनिक्स एक्सपो


बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) बृहस्पतिवार से नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘एचएएल एवियोनिक्स एक्सपो-2023’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों सहित अपने हितधारकों के समक्ष अपनी वैमानिकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एचएएल के निदेशक (इंजीनियरिंग और आरएंडडी) डी के सुनील ने मंगलवार को कहा कि यह विमानन क्षेत्र के पेशेवरों, दिग्गज कंपनियों और हितधारकों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। इससे उन्हें सार्थक संबंध स्थापित करने, सहयोग को बढ़ावा देने और संभावित व्यावसायिक साझेदारी की संभावनाएं तलाशने के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें | भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्रदर्शनी में एचएएल द्वारा डिजाइन और विकसित वैमानिकी उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला का अनावरण भी किया जाएगा।

प्रदर्शनी में शिरकत करने वालों को विभिन्न विमान मंचों में इस्तेमाल हो रही उन्नत उड़ान नियंत्रण प्रणालियों, संचार प्रणालियों और नौवहन प्रणालियों सहित वैमानिकी प्रणालियों के अवलोकन का भी अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें | जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम

भारतीय सशस्त्र बलों, एचएएल, भागीदार संगठनों और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ पैनल चर्चा में शिरकत करेंगे।










संबंधित समाचार