Delhi Fire News: ज्योति नगर में चार मंजिला इमारत में भीषण आग लकृगने से बड़ा हादसा, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में एक चार मंजिला इमारत में सोमवार सुबर आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2024, 5:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में एक चार मंजिला इमारत में सोमवार सुबर आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इसके बेसमेंट में एक कपड़ा कंपनी का शोरूम है। हालांकि सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक व्यक्ति जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है, लापता बताया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस टीम को सुबह 6.01 बजे पीसीआर कॉल मिली जिसमें ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके में 100 फुटा रोड के पास रेमंड शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। 

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और लगभग 20 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक संपत्ति का मालिक लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश के बेटे पदम सिंह और उनके भाई संजय का है।

इस हादसे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 150 गज के प्लॉट पर बनी संपत्ति का मालिक लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश के बेटे पदम सिंह और उनके भाई संजय का है। शोरूम के अलावा इमारत की पहली मंजिल पर एक गोदाम भी था। दूसरी और तीसरी मंजिलें आवासीय थीं, जिन पर क्वार्टर बने हुए थे।

Published :