किसान आंदोलन: विजयी झंडे फहराकर 380 दिनों बाद घर लौटने लगे अन्नदाता, दिल्ली की सीमाएं होने लगी खाली
खेती कानूनों को लेकर 380 दिनों से दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान आज घर वापसी कर रहे हैं। किसानों के लौटने के साथ ही दिल्ली की सीमाएं भी खाली होने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन को स्थगित करने के ऐलान के बाद किसान आज घर वापसी करने लगे हैं। खेती कानूनों को लेकर किसानों का 380 दिनों से चला आ रहा आंदोलन अन्नदाताओं की वापसी के साथ ही खत्म होने लगा है। दिल्ली-एनसीआर की सीमाओं पर घरना-प्रदर्शन कर किसानों ने शनिवार से घर लौटना शुरू कर दिया है। विभिन्न स्थानों पर किसानों जीत का जश्न मना रहे हैं। कई स्थानों पर किसान भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
विजयी झंडा लहराते हुए देश भर के किसान शनिवार सुबह से ही घर वापसी के लिये अपने-अपने काफिलों में निकल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के सिंघु बॉर्डर, शाहजहांपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगे टैंट उखाड़ने की प्रक्रिया कल से ही शुरू हो चुकी थी, जिसके बाद आज किसान जत्थों में घर वापसी करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: 20वें दिन पहुंचा किसान आंदोलन, सिंघु बॉर्डर पर ठंड के बीच प्रदर्शन जारी, मांगों से टस से मस नहीं हुए किसान
माना जा रहा है कि किसानों की बड़ी तादाद होने के कारण यातायात सामान्य होने में अभी एक-दो दिन से लेकर सप्ताह भर का समय लग सकता है। किसानों के साथ ही सीमाओं के पूरी तरह खाली होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
यह भी पढ़ें |
Update: विज्ञान भवन में किसानों संग बातचीत की टेबल पर सरकार, अब तक नहीं बनी बात, जानिये हर ताजा अपडेट
बता दें कि किसानों द्वारा शनिवार को विजय रैली के बाद आंदोलन स्थल खाली करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद उनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।