Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च, KMP एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम, भारी पुलिस बल तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरूवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से लगे गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 7 January 2021, 10:40 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रदर्शन का आज 43वां दिन है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों ने अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज गाजीपुर बॉर्डर से अपनी ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। किसानों का यह ट्रैक्टर मार्च आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेगा। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं और पूरे रूट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

किसानों का ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से होकर गुजरने वाला है। ट्रैक्टर में बैठे किसानों का जत्था कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की तरफ जायेगा, जिसके बाद किसान संगठन आज 11 बजे से केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। 

किसानों के ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर तैनात फोर्स

जानकारी के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में ये ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। इसका ऐलान किसानों ने पहले ही कर लिया था। किसानों की सरकार के साथ 8 जनवरी को 9वें दौर की बातचीत तय है। किसानों का कहना है कि यदि 8 जनवरी की बैठक में भी कोई हल नहीं निकला तो 9 से ही हरियाणा में किसान संगठन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क शुरु करेंगे और 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की चेतावनी दी गई है। 

कृषि कानूनों के विरोध में कई किसान संगठनों के इस ट्रैक्टर मार्च में कई राज्यों के किसान शामिल हैं। पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल के मुताबिक इस मार्च में पंजाब के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ आये हैं। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान भी रैली में शामिल हैं।

Published : 
  • 7 January 2021, 10:40 AM IST

Advertisement
Advertisement