Delhi Excise Policy: केजरीवाल और के कविता की 14 दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, 7 मई तक तिहाड़ में रहेंगे दिल्ली सीएम

डीएन ब्यूरो

अरविंद केजरीवाल और के. कविता दोनों ही नेताओं को मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

के कविता और अरविंद केजरीवाल
के कविता और अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली शराब नीति मामले में तीनों की हिरासत को 14 दिनों तक बढ़ाया गया है। इस तरह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में ही रहने वाले हैं, कविता को भी तिहाड़ जेल में रखा गया है।

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor Scam: सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता की न्यायिक हिरासत सीबीआई के केस में बढ़ाई है, जो दिल्ली शराब नीति से ही जुड़ी हुई है। केजरीवाल, कविता और चनप्रीत को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था। 

यह भी पढ़ें | Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ कांड़ में बड़ी खबर, मुख्य आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसी तरह से केजरीवाल की गिरफ्तारी से लगभग एक हफ्ते पहले 15 मार्च हैदराबाद से ईडी ने कविता को अरेस्ट किया। 










संबंधित समाचार