Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल ने ऊपरी अदालत का खटखटाया दरवाजा, इस फैसले को दी चुनौती

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समन को सेशन कोर्ट में चुनौती
समन को सेशन कोर्ट में चुनौती


नई दिल्ली: शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए समन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्र न्यायालय में चुनौती दी है। मालूम हो कि इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारहाल ही में सीएम केजरीवाल ईडी द्वारा उन्हें भेजे गए समन को "अवैध" बताया था। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विपक्षी दलों को खत्म करने और सरकारें गिराने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था, " उन्होंने मुझे इतने नोटिस भेजे हैं जैसे कि मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं।"










संबंधित समाचार