Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव के मुख्य चेहरे जिन्होंने पर्दे के पीछे से भाजपा की जीत में निभायी बड़ी भूमिका

दिल्ली की सत्ता से 27 साल दूर रही बीजेपी का राजनीतिक वनवास आखिरकार खत्म हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उन चेहरों के बारे में जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभायी

Updated : 8 February 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता पर विराजमान होने जा रही है। भाजपा की बड़ी जीत के साथ दिल्ली चुनाव ने अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख नेताओं के सामने नया तरह का सियासी संकट पैदा कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिये भाजपा के शीर्ष नेतृत्व समेत पार्टी के कई नेताओं ने जमकर पसीना बहाया। 

दिल्ली चुनाव में पहली बार तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कई जनसभाएं की और जमकर मेहनत की। इसके साथ ही संगठन समेत बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने आप को हराने के लिये किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी।

दिल्ली में चुनावी जीत के लिये भाजपा की जबरदस्त तैयारी और रणनीति के साथ पार्टी के कई ऐसे नेता भी है, जिन्होंने पर्दे के पीछ रहकर पार्टी को दिल्ली जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऐसे ही कुछ नेताओं में तीन नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब का नाम भी शामिल है।

Published : 
  • 8 February 2025, 1:33 PM IST