Delhi: अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन जब्त, बांग्लादेशी महिला से पूछताछ

पुलिस ने यहां अक्षरधाम मंदिर के समीप उड़ रहा एक ड्रोन जब्त कर लिया और इसे उड़ा रही एक बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 June 2023, 1:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पुलिस ने सोमवार को यहां अक्षरधाम मंदिर के समीप उड़ रहा एक ड्रोन जब्त कर लिया और इसे उड़ा रही एक बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में स्थित मंदिर के पास ड्रोन के बारे में सूचना मिलने पर नजदीकी मंडावली थाने का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पाया कि एक बांग्लादेशी महिला इसे ‘‘गैरकानूनी’’ तरीके से उड़ा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला ने अपना नाम मोमो मुस्तफा (33) बताया है और वह ढाका की रहने वाली है। उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश में फोटोग्राफी का कारोबार करती है और मई से छह महीने के पर्यटक वीजा पर भारत में है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 27 June 2023, 1:18 PM IST

Advertisement
Advertisement