Delhi Double Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुजुर्ग दंपती के हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मंगलवार को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सपलता मिली है। पुलिस ने पुराने केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पुराने केयर टेकर, रवि, को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रवि ने बताया कि उसने दंपती के पास नए केयर टेकर को भेजा था, जिसे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया गया था। इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के हाथों से बाहर है और माना जा रहा है कि वह दिल्ली से बाहर चला गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, रवि ने स्वीकार किया कि उसने नए केयर टेकर से लूट के समय गहने और नकदी में हिस्सेदारी तय की थी। दोनों ने मिलकर पूरी योजना बनाई थी और इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें | Delhi-NCR में 50 करोड़ का कैश और सोना जब्त, जानिये IT Raid का पूरा अपडेट

स्थानीय निवासी सौरव भारद्वाज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्ग दंपती जो अकेले रहते थे, उन्होंने बताया कि, जहां दंपती मोहन दास और दलजीत रहते थे, वह क्षेत्र उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित है, जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। हालांकि, सुरक्षा के बावजूद, आरोपित ने गार्डों को धोखा देकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठते हैं। 

क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें | Crime News: दिल्ली में रोड़रेज के बाद युवक की खौफनाक तरीके से हत्या

70 वर्षीय मोहिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ कोहाट एनक्लेव की अपनी कोठी में रहते थे। जहां दंपती मोहन दास और दलजीत रहते थे, वह क्षेत्र उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित है, जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। हालांकि, सुरक्षा के बावजूद, आरोपित ने गार्डों को धोखा देकर वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को दोनों का शव घर के अंदर से बरामद हुआ। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद अब एक आरोपी (पुराना केयर टेकर) पुलिस की गिरफ्त में है। 

पुलिस अब नए केयर टेकर की खोज में जुटी हुई है और उसकी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 










संबंधित समाचार