Delhi: जंतर-मंतर पर पंजाब के किसानों का प्रदर्शन, पढ़ें ताजा अपडेट

बड़ी संख्या में पंजाब के किसान सोमवार को केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और पानी के समान वितरण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना को लागू करने सहित अपनी मांगों के वास्ते दबाव बनाने के लिए जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बड़ी संख्या में पंजाब के किसान सोमवार को केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और पानी के समान वितरण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना को लागू करने सहित अपनी मांगों के वास्ते दबाव बनाने के लिए जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए।

पंजाब के पांच किसान संघों ने पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

अपने ज्ञापन में, किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी से कृषि गतिविधियों के लिए पानी का उचित वितरण सुनिश्चित करने और केंद्र द्वारा किये गए वादे के अनुसार फसलों के वास्ते न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)योजना को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया।

पंजाब के तरन तारन जिले से आए एक प्रदर्शनकारी किसान जरनैल सिंह ने कहा, ‘‘हमारी मांग वही है। किसानों और राज्य के लिये जल का बेहतर वितरण किये जाने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सारा पानी राजस्थान और दिल्ली को जा रहा है। पंजाबी किसान क्या करेंगे। सरकार ने गेहूं और दालों पर एमएसपी के लिये कुछ भी नहीं किया है। हमारे परिवार भुगत रहे हैं।’’