Shatabdi Express: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, देखिये VIDEO कैसे धूं-धूं जला कोच

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 13 March 2021, 3:04 PM IST
google-preferred

देहरादून: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज से गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जंगल में ही तत्काल रोक दिया गया। कोच को खाली करा दिया गया है। 

ताजा जानकारी के अनुसार आग वाले इस कोच को रेलगाड़ी से अलग कर अन्य डिब्बों को सुरक्षित बचा लिया गया है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैंं।

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय हुई, जब दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी। शताब्दी के (सी 5) कोच में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि शार्ट सर्किच के कारण ट्रेन के इस कोच में आग लगी।

ट्रेन में आग लगते ही कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया। इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित है। आग से प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है। 
 

Published : 
  • 13 March 2021, 3:04 PM IST

Related News

No related posts found.