राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी सीएम योगी ने की मुलाकात, दिल्ली में भाजपा के कई शीर्ष नेताओं संग हुई बैठक, नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर पढ़ें ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश फतह के बाद दिल्ली दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के कई शीर्ष नेताओं संग मुलाकात कर चुके है। आज सीएम योगी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी में सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान हो सकता है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी सीएम योगी ने की मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी सीएम योगी ने की मुलाकात


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ कल रविवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी का दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम योगी ने कल उप राष्ट्रपति एम.वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शीर्ष नेतृत्व से जुड़े कई नेताओं से मुलाकात की।

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी ने अबसे थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति के सामने यूपी का रिपोर्ट कार्ड और विकास कार्यों को रखा और आगे की विकास योजनाओं को लेकर भी चर्चा की। इससे पहले सीएम योगी ने आज सुबह केंद्रीय परिवहन मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | यूपी फतह के बाद दिल्ली पहुंचे CM योगी, PM मोदी और BJP के शीर्ष नेतृत्व संग इन मुद्दों पर करेंगे बैठक, जानिये पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े नेताओं से मुलाकात के दौरान सभी नेताओं ने सीएम योगी की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई।

यह भी पढ़ें | यूपी में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, 25 को CM योगी की ताजपोशी, जानिये नये मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े ये अपडेट

इस दौरान यूपी में शपथ ग्रहण समारोह की तिथि समेत नये मंत्रिमंडल के गठन, डिप्टी सीएम आदि विषयों पर भी चर्चा हुई। माना जाता है कि आज-कल में उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि का भा ऐलान हो सकता है।










संबंधित समाचार