

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नगरी इलाके में कल रात एक दूसरे समुदाय के 3 लोगों ने मनीष नाम के 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि पुरानी दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।