संसद में गांधी प्रतिमा के सामने सोनिया गांधी समेत विपक्षी सांसदों का जोरदार प्रदर्शन, जानिये क्या है मुद्दे

डीएन संवाददाता

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनिया गांधी समेत विपक्षी दलों के सांसदों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन
सोनिया गांधी समेत विपक्षी दलों के सांसदों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन


नई दिल्ली: तवांग में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दल के सांसद इस मुद्दे को लगातर उठा रहे हैं और सरकार से इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। बुधवार सुबह इसी मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसद संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

बुधवार सुबह संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों के सांसदों ने चीन से हुई झड़प को लेकर प्रदर्शन शुरु किया। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दलों के सांसद मौजूद हैं। विपक्षी सांसदों ने यहां नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया।

इस बीच विपक्ष के हंगामे के बीच लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई। संसद सत्र शुरू होते ही विपक्षी दलों ने लोक सभा स्पीकर से तवांग में चीन से हुई झड़प पर चर्चा की मांग की।

चीन मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा बढ़ता देख लोक सभा स्पीकर ओम बिडला ने दोपहर 12 बजे तक संसद की कार्यवाही को स्थिगित करने का ऐलान किया।










संबंधित समाचार