दिल्ली महिला आयोग ने कॉलेज में यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू की

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ (आईपी) महिला कॉलेज में यौन उत्पीड़न के दावों के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि उसने कॉलेज में सांस्कृतिक आयोजन के दौरान महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार के आरोपों के संबंध में जांच शुरू की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2023, 11:10 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ (आईपी) महिला कॉलेज में यौन उत्पीड़न के दावों के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि उसने कॉलेज में सांस्कृतिक आयोजन के दौरान महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार के आरोपों के संबंध में जांच शुरू की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों को समन जारी कर आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। साथ ही आयोग ने भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति पर रोक सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा उठाए गए कदमों का ब्योरा भी मांगा है।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘यह जांच सभी मुद्दों पर है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाई जा सके।’’ इससे पहले डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस और आईपी कॉलेज को नोटिस जारी कर उत्पीड़न के विशिष्ट मामले में जांच करने को कहा था।

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग संस्थान की दीवार पर चढ़ गए और ‘‘कई छात्राओं को परेशान किया।’’

 

No related posts found.