COVID-19 Vaccination in Delhi: दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मिलेगी फ्री कोरोना वैक्‍सीन

देश के साथ राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है। दिल्ली सरकार 18 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करायेगी। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2021, 1:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना संकट से बुरी तरह जूझती दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली वासियों के लिये एक राहत भरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रह रहे 18 साल से ऊपर वाले सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की है। बता दें कि देश भर में ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिये कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का अभियान शुरू हो रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार की मुफ्त कोरोना वैक्सीन लोगों के लिये बड़ी राहत की खबर है। 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में में कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त कोरोना टीकाकरण से वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम में तेजी आएगी और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया जा सकेगा। 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने इस अभियान के लिये 1.34 करोड़ टीकों की खरीद को स्वीकृति दे दी है। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इसे जल्द से जल्द खरीदा जाए और लोगों को जल्द से जल्द लोगों को लगाया जाए।

सीएम ने कहा कि दुनिया के कई देशों के अनुभवों से पता चलता है कि कोरोना से छुटकारा पाने में वैक्सीन एक प्रभावी हथियार है। दिल्ली में 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को आने वाले दिनों में सरकार मुफ़्त वैक्सीन लगाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी।