

अरविंद केजरीवाल ने उनकी सरकार में मंत्री आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद आतिशी कई अहम काम करने वाली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कई भारी भरकम मंत्रालयों की एक साथ जिम्मेदारी संभाल रही आतिशी (Atishi) दिल्ली (Delhi) की नई मुख्यमंत्री (CM) बनने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के लिये खुद आतिशी के नाम के ऐलान किया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे राज्यपाल से सीएम पद से औपचारिक इस्तीफा देंगे। वे दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान कर चुके हैं।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी और वे कभी भी सीएम पद की शपथ ले सकती हैं।
दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी नये मंत्रिमंडल के गठन समेत कई मामलों को लेकर कई अहम निर्णय लेंगी।
आतिशी के रूप में नये मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा को दो दिवसीय सत्र बुलाने का भी ऐलान किया है। 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। नये मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी विधानसभा के इस सत्र को भी संबोधित करेंगी।
दिल्ली आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये ऐलान कर चुके हैं कि वे जनता के बीच जाएंगे और चुनाव होने तक मंत्री पद पर ग्रहण नहीं करेंगे। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि आतिशी मुख्मंत्री के साथ ही शिक्षा जैसे कई भारी-भरकम और अहम मंत्रालयों को पूर्व की भांति अपने पास रख सकती है। जबकि कुछ मंत्रालय नये मंत्रियों को सौंपे जा सकते हैं।