Delhi Lockdown: जानिये राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार की राय साफ की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 January 2022, 12:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश समेत राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजधानी में कोविड-19 संबंधी कई बातों को शेयर किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सरकार की मंशा को भी साफ किया। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ऐसे लोगों से वैक्सीनेश लगवाने की भी अपील की जो अब तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं करवा सके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे कोरोना हो गया था। मैं लगभग 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रहा। मुझे लगभग 2 दिन बुखार रहा, उसके बाद मैं ठीक हो गया हूं। लेकिन कोरोना नियमों के हिसाब से करीब 7 से 8 दिन होम आइसोलेशन में रहा था।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। इस लहर में मौतें कम हो रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। एलजी साहब और मैं पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। कल डीडीएमए की बैठक है। हम हालात की समीक्षा करेंगे। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस  चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि पिछली जो लहर अप्रैल-मई में आई थी, उसमें 7 मई को रोजाना इतने ही मामले आ रहे थे। 7 मई को 341 मौत हुई थी, कल 7 मौत हुई थी, 7 मई को दिल्ली में 20,000 बेड भरे हुए थे, कल जब 20000 मामले आए हैं, तो लगभग डेढ़ हजार बेड भरे हुए हैं। तो इस लहर के दौरान मौत भी काफी कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की भी बहुत कम जरूरत पड़ रही है। 

सीएम ने कहा कि इस डाटा को शेयर करने का यह मतलब नहीं हैं कि आप गैर जिम्मेदार हो जाएं और मास्क पहनना बंद कर दें, बल्कि इसलिए बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमको जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है। मास्क पहनना सबसे जरूरी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया, वह वैक्सीन जरूर लगवा लें, क्योंकि वैक्सीन का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन वक्त से वैक्सीन लगवाने से आपकी जान के ऊपर खतरा कम हो जाता है। 

Published : 
  • 9 January 2022, 12:56 PM IST

Related News

No related posts found.