Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट ने 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गुरूवार रात गिरफ्तार किये गये अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को ईडी की रिमांड पर भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2024, 8:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार रात अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने केजरीवाल को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। 

ईडी ने सुनवाई के दौरान कार्ट में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली शराब घोटाले के सरगना है। के कविता ने भी उनको 100 करोड़ रुपये दिये। रिश्वत के पैसों का उपयोग गोवा चुनाव में किया गया। हवाला के माध्यम से 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिये भेजे गये। ये सब कुछ केजरीवाल के इशारों पर हुआ।

ईडी ने अदालत में 28 पृष्ठों में बताया कि उसके केजरीवाल की हिरासत की क्यों जरूरत है। 

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी की सभी दलीलों को मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि इस केस में ईडी केवल 3-4 नामों को दोहरा रही है। सिंघवी ने चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी की जा रही है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री क गिरफ्तार किया जा रहा है जबकि इस केस में गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी टीम शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची, जहां PMLA कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया गया। 

मामले पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड मांगी।

Published : 
  • 22 March 2024, 8:54 PM IST

Advertisement
Advertisement