Covid-19: सीबीएसई परीक्षाएं रद्द करने की मांग पकड़ने लगी जोर, दिल्ली CM केजरीवाल ने की केंद्र से ये अपील

डीएन ब्यूरो

पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से ऐसी अपली की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रेस कांफ्रेस करते सीएम केजरीवाल
प्रेस कांफ्रेस करते सीएम केजरीवाल


नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रही है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई की आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कुछ नेता भी सरकार से परीक्षाएं रद्द करने की अपील कर चुके है। अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से ऐसी ही अपील की है।

मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि कई देशों ने भी कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द की हैं। देश में कई राज्य सरकारों ने भी परीक्षा न कराने का निर्णय लिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्र को भी सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द करने का आदेश देना चाहिये।

उन्होंने कहा कि 4 मई से देश भर में सीबीएसई की परीक्षा होनी है। दिल्ली में भी सीबीएसई की परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होंगे। लगभग 6 लाख बच्चे परीक्षा में बैठेंगे और एक लाख शिक्षक परीक्षा प्रक्रिया में शामिल होंगे। बच्चों का जीवन और उनका स्वास्थ्य हमारे लिये बेहद जरूरी है। ऐसे में केंद्र से अपील है कि परीक्षा रद्द की जाए। इस परीक्षा के लिए कोई और तरीका निकाला जाए, क्योंकि हालात ठीक नहीं हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि परीक्षाएं तय तारीख पर ऑफलाइन ही करवाई जाएंगीं। कोरोना के बढते मामलों के बीच होने वाली परीक्षा को लेकर अभिभावकों में भी भय का माहौल है।  










संबंधित समाचार