Delhi School Reopens: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी दिल्ली में कल शनिवार से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में स्कूलों को खोलने की फिर एक बार घोषणा कर दी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक शनिवार से राजधानी में स्कूल खोल दिये जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2021, 6:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पहले कोरोना और बाद में गंभीर प्रदूषण के कारण बंद राजधानी दिल्ली के स्कूलों को खोलने का बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शनिवार से दिल्ली के स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद लिया गया। 

केजरीवाल सरकार की नई घोषणा के मुताबिक कल यानि शनिवार से कक्षा 6 से ऊपर तक के छात्र स्कूल जा सकेंगे। कक्षा पांचवीं तक के स्कूल अभी बंद ही रहेंगे, जिस पर सरकार द्वारा आगे फैसला लिया जायेगा।  

बता दें कि दिल्ली और NCR के स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत देने का फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा किया जाना था। इससे पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कोर्ट को सूचित किया है कि उसने दूध और डेयरी इकाइयों को फिर से 24 घंटे शुरू करने की अनुमति दी है। आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया। हालांकि अभी छोटे बच्चों को लिए 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।