New Parliament House: 10 दिसंबर को भूमि पूजन, PM मोदी को न्योता, 2 साल में निर्माण, जानिये नये संसद भवन के बारे में

डीएन ब्यूरो

नए संसद भवन के निर्माण के लिए सरकारी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है। नये संसद के लिये 10 दिसंबर को भूमि पूजन होगा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, नये संसद भवन के बारे में

मौजदा संसद भवन से कई मायनो में अलग होगा नया संसद भवन
मौजदा संसद भवन से कई मायनो में अलग होगा नया संसद भवन


नई दिल्ली: लंबी चर्चाओं के बाद देश को अब जल्द नया संसद भवन मिलने जा रहा है। सरकार ने देश के लिये नई संसद भवन के निर्माण की प्रक्रिया जोर शोर से शुरू कर दी है। नए संसद भवन के निर्माण के लिए 10 दिसंबर को भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये पीएम मोदी को भी आज लोक सभा स्पीकर ओम बिडला द्वारा न्योता दिया गया।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 10 दिसंबर को नये संसद भवन का शिलान्यास कर सकते हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका निमंत्रण देने उनके आवास पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | इस शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर के लिये भूमि पूजन, पीएम मोदी को पूजा के लिये केवल कुछ सैकेंड्स

इस परियोजना के तहत नए संसद भवन का निर्माण भी मौजूदा भवन के पास किया जाएगा और इसके निर्माण में 22 माह से लेकर दो साल तक लग सकते हैं। इसके लिए वर्ष 2024 डेडलाइन तय की गई है। 

नया संसद भवन त्रिकोणीय होगा और बैठने की क्षमता के हिसाब से भी यह मौजूदा संसद भवन से ज्यादा बड़ा होगा। सरकार द्वारा प्रस्तावित नए संसद भवन के लोकसभा की नई इमारत में सदन के अंदर 900 सीटें होंगी। संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा में 1350 सांसद आराम से बैठ सकते हैं। इसमें बैठने की वास्तविक क्षमता इससे भी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir Bhoomi Poojan: राम मंदिर निर्माण के लिय भूमि पूजन संपूर्ण, जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें

इस नए संसद भवन में सभी सांसदों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे। सभी कार्यालय नवीनतम डिजिटल इंटरफेस से लैस होंगे और यहां अधिकतर ऑफिस 'पेपरलेस होंगे।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जायेगा। नई परियोजना के तहत नए सचिवालय में 10 भवन बनाए जाएंगे। सभी केन्द्रीय मंत्रालयों को एक ही स्थान पर समेकित करने के लिये प्रस्तावित समग्र केन्द्रीय सचिवालय का निर्माण 2024 तक करने का लक्ष्य है। 










संबंधित समाचार