दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों की इस हरकत को बताया गंभीर, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों द्वारा विधानसभा में दूषित जल लाने और इसे यमुना का पानी होने का दावा करने के मुद्दे को सोमवार को ‘‘गंभीर’’ करार दिया और इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों द्वारा विधानसभा में दूषित जल लाने और इसे यमुना का पानी होने का दावा करने के मुद्दे को सोमवार को ‘‘गंभीर’’ करार दिया और इसे विशेषाधिकार समिति को भेज दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की एक रिपोर्ट में विपक्षी विधायकों के दावों को खारिज किया गया है और कहा गया है कि उनके द्वारा लाया गया पानी यमुना नदी का नहीं है।

जनवरी में दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान भाजपा विधायक दिल्ली सरकार को पानी की आपूर्ति के मुद्दे पर घेरने के अपने प्रयास के तहत सदन में बोतल में दूषित पानी लेकर आए थे और दावा किया था कि यह दूषित पानी यमुना नदी का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोयल ने कहा, ‘‘डीजेबी की रिपोर्ट में पाया गया है कि पिछले सत्र में भाजपा विधायक पानी का जो नमूना लेकर आए थे, वह यमुना नदी का नहीं है।’’

विधानसभा अध्यक्ष ने मामला विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए उसे एक महीने के भीतर इस पर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।










संबंधित समाचार