Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Assembly Election: दिल्ली में 1 बजे तक 33.16% मतदान, इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

दिल्लीवासी आज बुधवार को अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Assembly Election: दिल्ली में 1 बजे तक 33.16% मतदान, इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में सुबह 1 बजे तक 33.16% मतदान दर्ज किया गया। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 42.55% वोटिंग हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर भाजपा, चुनाव में उतरे 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम छह बजे के बाद इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। 

दिल्ली में सुबह  1 बजे तक 33.31 फीसदी मतदान हुआ। 
सेंट्रल दिल्ली- 29.74 %
पूर्वी दिल्ली- 33.66 %
नई दिल्ली- 29.89 %
उत्तर दिल्ली- 32.44 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-39.51 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 33.17 %
शाहदरा- 35.81 %
दक्षिण दिल्ली- 32.67 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 32.27 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 35.44 %
पश्चिमी दिल्ली- 30.87 %

दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि सभी 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए हैं।

आयोग ने कतार व्यवस्था प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप भी पेश किया है, जिससे वोटर मतदान केंद्रों पर भीड़ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 
चुनाव की तैयारी के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त, 21,500 से अधिक ईवीएम और वीवीपैट तैयार किए गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version