दिल्ली सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया किया प्रदर्शन, जानिये क्यों उतरे सड़कों पर

सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां महिला एवं बाल कल्याण विभाग (डब्लूसीडी) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सेवा से बर्खास्त किए गए 884 कर्मचारियों की बहाली की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 6:23 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां महिला एवं बाल कल्याण विभाग (डब्लूसीडी) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सेवा से बर्खास्त किए गए 884 कर्मचारियों की बहाली की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन' (डीएसएडब्लूएचयू) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को पिछले डेढ़ साल से अपना घर परिवार चलाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डब्लूसीडी विभाग के संयुक्त निदेशक से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं।

यूनियन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने और काम के लिए सम्मानजनक समय निर्धारित करने की मांग को लेकर 39 दिनों की हड़ताल में शामिल होने के लिए 884 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के साथ ही 11,942 वर्कर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल अनिज बैजल द्वारा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) लगाए जाने के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया था।

Published : 

No related posts found.