Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे काे जल्द मिलेगी एक और रन-वे की साैगात, पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे 28/10 के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डीआईएल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 1:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे 28/10 के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक (DIL) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी तक रोजाना दो घंटे उड़ान परिचालन निलंबित रहेगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, रनवे आरडब्ल्यूवाई 10/28 के तकनीकी एकीकरण को लेकर अंतिम काम जारी है और यह भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। आरडब्ल्यूवाई 10/28 को दूसरा रनवे भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल के सप्ताहों में कोहरे की वजह से कम दृश्यता की स्थिति के कारण उड़ान संचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में आरडब्ल्यूवाई 10/28 के परिचालन में नहीं होने को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी।

Published : 
  • 21 January 2024, 1:05 PM IST