Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में सर्दी की दस्तक के साथ जहरीली हुई हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी की दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 October 2023, 10:57 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी की दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

शहर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रात 8 बजे 307 पर पहुंच गया।

विभाग के अनुसार 0-50 के बीच एक सूचकांक को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Published : 
  • 23 October 2023, 10:57 AM IST

Related News

No related posts found.