Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स से आयी ये अच्छी खबर, मरीज़ों के लिये शुरू हुई ये निशुल्क सेवा

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर’ (सीएनसी) ने अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों को उनके घर तक छोड़ने की निशुल्क सुविधा शुरू कर दी है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली एम्स ने मरीजों के लिये शुरू की नई सेवा (फाइल)
दिल्ली एम्स ने मरीजों के लिये शुरू की नई सेवा (फाइल)


नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर’ (सीएनसी) ने अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों को उनके घर तक छोड़ने की निशुल्क सुविधा शुरू कर दी है।

पिछले हफ्ते जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत यह सुविधा सीएनसी वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों के लिए ही उपलब्ध होगी और निजी वार्ड तथा ‘डे केयर’ ( एक ही दिन में दाखिल होने और छुट्टी पाने वाले)मरीज़ पर लागू नहीं होगी।

सुविधा की शर्तों के तहत, मरीज़ों को दिल्ली में जहां भी जाना होगा, वहां तक उन्हें पहुंचाया जाएगा। फिलहाल सेवा एनसीआर के लिए उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें | Unnao Rape Case: पीड़िता के बाद अब वकील को एयरलिफ्ट किया जाएगा AIIMS

यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम छह बजे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।

एसओपी के तहत, “ यह एंबुलेंस सेवा नहीं है। लिहाज़ा जिन मरीज़ों को लिटाकर जाने की जरूरत है उनके लिए इस सेवा की अनुमति नहीं है। एक मरीज़ के साथ अधिकतम एक तिमारदार को जाने की अनुमति होगी।”

मरीज़ बुकिंग के समय उल्लेखित स्थान को बाद में बदल नहीं सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, 15 दिन बाद आया होश

इसमें यह भी कहा गया है कि मरीज़ गाड़ी के सहायक व चालक को बख्शीश न दें।










संबंधित समाचार