बदरीनाथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पांच श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

डीएन ब्यूरो

बदरीनाथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर धाम के कपाट खुलने पर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया। वाहन सवार सभी 05 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।

बदरीनाथ मार्ग पर खाई में गिरा वाहन
बदरीनाथ मार्ग पर खाई में गिरा वाहन


देहरादून: उत्तराखण्ड में रविवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर धाम के कपाट खुलने पर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया। वाहन सवार सभी 05 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, चार घायल

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने यूनीवार्ता को बताया कि तोता घाटी के पास एक कार मारुति इग्निस गहरी खाई में गिरने की सूचना पर ब्यासी से रेसक्यू टीम घटनास्थल पर गई है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बस ने मारी टक्कर, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने टीम इंचार्ज उप निरीक्षक नीरज चौहान के हवाले से बताया कि उक्त वाहन में 05 लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई है। टीम द्वारा एक शव को रोड हेड पर लाया जा चुका है। शेष 04 शवों को भी खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्य जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार